मथुरा । सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में नाक, कान, गला रोग से पीड़ित मरीजों के लिए एक नि:शुल्क ईएनटी हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस हेल्थ कैम्प में नाक,कान, गले के मरीजों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कैम्प में लगभग 30 से अधिक मरीजों को ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु जैन ने नि:शुल्क परामर्श दिया। इसके साथ ही रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जाँचों पर 25% की छूट दी गई।
इस अवसर पर ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु जैन ने कहा कि कैम्प में 30 से अधिक लोगों ने बढ़-चढकर भाग लिया। इस नि:शुल्क ईएनटी हेल्थ कैम्प में ज्यादातर कान का पर्दा फटना, हड्डी गलना, छेद होना, कम सुनाई देना, पस पड़ना, मैल जम जाना, कान में आवाज आना, नाक की हड्डी टेडी होना, साइनस, एलर्जी, अक्सर जुकाम रहना, गले में दर्द, टॉन्सिल में सूजन आदि समस्याओं से पीड़ित मरीज देखे गये।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि ईएनटी कैम्प को सफल बनाने के लिए सभी बृजवासियों का धन्यवाद। मैं यह कहना चाहता हूँ कि किसी को भी कोई भी समस्या हो शुरुआत में आकर जल्द ही इलाज करायें, जिससे बीमारी कोई गम्भीर रूप न ले। आप स्वास्थ्य हमारी प्रथम प्राथमिकता है।

#FreeENTCamp #DrHimanshuJain #ENTSpecialist