सिम्स हॉस्पिटल ने लगाया नि:शुल्क नाक, कान, गलारोग स्वास्थ्य शिविर
मथुरा । सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में नाक, कान, गला रोग से पीड़ित मरीजों के लिए एक नि:शुल्क ईएनटी हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। इस हेल्थ कैम्प में नाक,कान, गले के मरीजों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कैम्प में लगभग 30 से अधिक मरीजों को ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु जैन ने नि:शुल्क परामर्श दिया। इसके साथ ही रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी जाँचों पर 25% की छूट दी गई।
इस अवसर पर ईएनटी विशेषज्ञ डॉ. हिमांशु जैन ने कहा कि कैम्प में 30 से अधिक लोगों ने बढ़-चढकर भाग लिया। इस नि:शुल्क ईएनटी हेल्थ कैम्प में ज्यादातर कान का पर्दा फटना, हड्डी गलना, छेद होना, कम सुनाई देना, पस पड़ना, मैल जम जाना, कान में आवाज आना, नाक की हड्डी टेडी होना, साइनस, एलर्जी, अक्सर जुकाम रहना, गले में दर्द, टॉन्सिल में सूजन आदि समस्याओं से पीड़ित मरीज देखे गये।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि ईएनटी कैम्प को सफल बनाने के लिए सभी बृजवासियों का धन्यवाद। मैं यह कहना चाहता हूँ कि किसी को भी कोई भी समस्या हो शुरुआत में आकर जल्द ही इलाज करायें, जिससे बीमारी कोई गम्भीर रूप न ले। आप स्वास्थ्य हमारी प्रथम प्राथमिकता है।
#FreeENTCamp #DrHimanshuJain #ENTSpecialist
Related Posts
Leave a Reply Cancel reply
Categories
Recent Posts
- मोटापा Obesity : डॉ. (प्रो.) बृजेन्द्र कुमार तिवारी
- सिम्स हॉस्पिटल ने लगाया नि:शुल्क नाक, कान, गलारोग स्वास्थ्य शिविर
- उत्तर प्रदेश में पहली बार आयोजित हुई युवा ईसाकोन 2025 वर्कशॉप
- मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने डॉ. बृजेंद्र तिवारी, सचिव डॉ. गौरव भारद्वाज
- विश्व स्वास्थ्य दिवस पर सिम्स हॉस्पिटल में सभी विभागों की नि:शुल्क ओपीडी