बृजक्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का सशक्त स्तम्भ डॉ. गौरव भारद्वाज

मथुरा – सिटी ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज एक ऐसा नाम बन चुके हैं, जो अब सिर्फ चिकित्सा जगत में नहीं, बल्कि सेवा, समर्पण और संघर्ष की मिसाल के रूप में भी पहचाना जाता है। बहुमुखी प्रतिभा के धनी डॉ. गौरव का जीवन सफर साधारण नहीं रहा। यह एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी है, जिसमें हर मोड़ पर कठिनाइयाँ थीं, लेकिन हर कठिनाई पर जीत का नाम भी डॉ. गौरव भारद्वाज ही रहा। चिकित्सा शिक्षा के दौरान जीवन में अनगिनत उतार-चढ़ाव आए, लेकिन ईश्वर में अडिग आस्था और निष्ठा से प्रेरित डॉ. गौरव ने कभी हार नहीं मानी। कठिन परिश्रम, दूरदर्शिता और समाज सेवा की भावना ने उन्हें वह व्यक्ति बना दिया जो आज वे हैं बृज क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं का एक सशक्त स्तंभ
वर्ष 2013 में गोवर्धन चौराहे के समीप, उन्होंने 30 बेड वाले सिटी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल की नींव रखी। यह सिर्फ एक हॉस्पिटल नहीं था, यह बृजवासियों के लिए एक नई उम्मीद थी। फिर 2016 में इसे 50 बेड तक विस्तारित किया गया, ताकि किसी भी मरीज को इलाज के अभाव में कठिनाई ना हो। बढ़ती ज़रूरतों को देखते हुए 2021 में मथुरा के टाउनशिप क्षेत्र के पास 35 बेड के सिटी केयर हॉस्पिटल की स्थापना की गई, जिससे रिफाइनरी क्षेत्र और आगरा की दिशा से आने वाले मरीजों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। बृज क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की मांग को समझते हुए, डॉ. गौरव ने 2023 में बृज का सबसे अत्याधुनिक और विशाल अस्पताल सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस की शुरुआत की। यह 200 बेड वाला मल्टी-सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एक छत के नीचे लगभग हर गंभीर बीमारी का इलाज उपलब्ध कराता है।
इमरजेंसी और ट्रौमा केयर, क्रिटिकल केयर, कार्डियोलॉजी, न्यूरोलॉजी और न्यूरोसर्जरी, नेफ्रोलॉजी, ऑन्कोलॉजी (कैंसर केयर), पीडियाट्रिक, गायनेकोलॉजी, डेंटल साइंसेज, ईएनटी, ऑप्थेल्मोलॉजी, साइकोलॉजी एंड मेंटल हेल्थ, फिजियोथेरेपी, न्यूट्रिशन एंड डाइट, और आधुनिक रेडियोलॉजी एवं पैथोलॉजी। सिम्स हॉस्पिटल में न केवल कुशल चिकित्सक और प्रशिक्षित स्टाफ उपलब्ध हैं, बल्कि चिकित्सा क्षेत्र की अत्याधुनिक तकनीकों से यह लैस है| साथ ही इमरजेंसी के लिए ऑक्सीजन प्लांट जैसी बुनियादी जरूरतों की भी विशेष व्यवस्था की गई है। डॉ. गौरव भारद्वाज का कहना है, “हमारा उद्देश्य सिर्फ इलाज करना नहीं, बल्कि बृजवासियों को वो सम्मान और देखभाल देना है, जिसके वे हकदार हैं। हमने सेवा को धर्म माना है और चिकित्सा को माध्यम, यही हमारा संकल्प है। 

Related posts

मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष बने डॉ. बृजेंद्र तिवारी, सचिव डॉ. गौरव भारद्वाज

by cityinstitute
3 weeks ago

मोटापा Obesity : डॉ. (प्रो.) बृजेन्द्र कुमार तिवारी

by cityinstitute
1 week ago

सिम्स हॉस्पिटल मथुरा अब ईसीएचएस के पैनल पर

by cityinstitute
3 months ago
Exit mobile version