अपोलो हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिस्ट ने सिम्स (CIMS) हॉस्पिटल में किया हेल्थ चेकअप कैम्प मथुरा।

सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस (CIMS), मथुरा एवं इंद्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल, नई दिल्ली के सौजन्य से सुपर स्पेशलिटी ओ.पी.डी. एवं हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन सिम्स (CIMS) हॉस्पिटल में किया गया। इस हेल्थ कैम्प में सुपर स्पेशलिटी ओ.पी.डी. पर 50% की छूट दी गई। इसके साथ ही मरीजों को निशुल्क रक्तचाप, शुगर, वजन, लम्बाई, बीएमआई, बीएमडी, ईसीजी, आहार विशेषज्ञ और फिजियोथैरेपी परामर्श नि:शुल्क किया गया। हेल्थ चेकअप कैम्प में अपोलो हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों ने 50 से अधिक लोगों के स्वास्थ्य की जाँच की। हेल्थ कैम्प में अधिकांश स्त्रीरोग, हड्डी एवं घुटने के मरीज, दिल के मरीज आदि लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जाँच करायी।
अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने कहा कि सिम्स (CIMS) हॉस्पिटल का इंफ्रास्ट्रक्चर बहुत ही अच्छा है यहाँ सभी प्रकार के मरीजों के लिए अत्याधुनिक स्वास्थ्य सुविधायें उपलब्ध है। ब्रजवासियों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करके बहुत अच्छ महसूस हो रहा है।
इस अवसर पर सिम्स (CIMS) हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि हम सभी ब्रजवासियों के लिए बड़े गर्व की बात है कि इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिस्ट डॉक्टर्स हमारे बीच आकर मरीजों को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर रहे है। विशेषज्ञ प्रति माह सिम्स (CIMS) हॉस्पिटल मथुरा में आकर अपनी स्वास्थ्य सेवायें प्रदान करेंगे। ब्रजवासियों क़ो अत्याधुनिक इलाज देने के लिए सिम्स (CIMS) हॉस्पिटल संकल्पित है।

Related posts

सिम्स हॉस्पिटल में हुआ घुटने का सफल प्रत्यारोपण

by cityinstitute
3 months ago

Best Hospital in Mathura

by cityinstitute
7 months ago

Test your blood pressure on the go

by cityinstitute
6 years ago
Exit mobile version