50% Discount on MRI | Advanced GE Signa Creator 3T(p) MRI | 3 Tesla Plateform MRI in CIMS Hospital, Mathura

मथुरा। ब्रजवासियों की सेवा के लिए सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस में पश्चिमी उत्तर प्रदेश की अत्याधुनिक एवं एकमात्र एम.आर.आई (एडवांस्ड जीई सिग्ना क्रिएटर 3टी (पी) एमआरआई) का भव्य शुभारम्भ स्वामी श्री विजय कौशल जी महाराज के कर कमलों द्वारा हुआ है। इस शुभ अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने सभी क्षेत्रवासियों की गहन जाँच के लिए सभी एम.आर.आई पर 50 प्रतिशत का डिस्काउण्ट 15 दिनों के लिए किया है। जरूरतमंद मरीज एम.आर.आई की जाँच के लिए 16 जून से 30 जून तक इस डिस्काउंट का लाभ ले सकते है।
इस अवसर पर सिम्स हॉस्पिटल के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि सिम्स है तो मुमकिन है। मुझे खुशी है कि ब्रजवासियों की सेवा का मेरा सपना पूरा हो रहा है। अब सिम्स हॉस्पिटल में सभी एम.आर.आई पर 50% का डिस्काउंट 30 जून तक रहेगा। सिम्स हॉस्पिटल के रेडियोलॉजी विभाग के वरिष्ठ रेडियोलॉजिस्ट डॉ. अभय रैना को रेडियोलॉजी के क्षेत्र में 10 वर्षों से अधिक का अनुभव प्राप्त है। इसके साथ ही रेडियोलॉजी विभाग में प्रशिक्षित और अनुभवी टेक्नीशियन की कुशल टीम 24 घण्टे मरीजों की गहन जाँच के लिए तत्पर रहती है। एडवांस्ड जीई सिग्ना क्रिएटर 3टी(पी) एमआरआई मशीन ब्रज क्षेत्र की सबसे आधुनिक एम.आर.आई. मशीन है। यह मशीन सभी प्रकार की एम.आर.आई. करने में सक्षम है। इस एडवांस्ड एम.आर.आई से कम समय में उच्च गुणवत्ता की जाँच की जाती है तथा मशीन कम आवाज से कार्य करती है अर्थात साइलेंट एम.आर.आई. है, यह मशीन न्यूरो, ब्रेन, स्पाइन और हड्डी एवं जोड़ों की अत्याधुनिक गहन जाँच करने में सक्षम है। जैसे कि एम.आर.आई. ब्रेन एंजियोग्राफी स्प्रेक्ट्रोस्कोपी और स्पेशल डायनामिक स्टडी आदि इसके साथ ही सिम्स हॉस्पिटल में एक ही छ्त के नीचे रेडियोलॉजी की सभी सुविधा उपलब्ध है।

Related posts

अपोलो हॉस्पिटल के सुपर स्पेशलिस्ट ने सिम्स (CIMS) हॉस्पिटल में किया हेल्थ चेकअप कैम्प मथुरा।

by cityinstitute
12 months ago

Welcome to our new building

by cityinstitute
6 years ago

CIMS Hospital ने किया मैराथन दौड़ द्वारा समाज को जागरुक

by cityinstitute
3 months ago
Exit mobile version