सिम्स हॉस्पिटल में चर्मरोग एवं केशरोग विभाग की नि:शुल्क ओपीडी 28 सितम्बर तक
मथुरा । सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस, सिम्स हॉस्पिटल मथुरा में त्वचा रोग, केश रोग, नाखून रोग, सौन्दर्य रोग एवं यौन संचारित रोग से पीड़ित लोगों के लिए 23 सितम्बर से 28 सितम्बर तक नि:शुल्क ओ.पी.डी. रहेगी। डर्माटोलॉजिस्ट एवं ट्राइकोलॉजिस्ट डॉ. तेजस्विनी एस. शर्मा, दोपहर 2 से सांय 5 बजे तक मरीजों को नि:शुल्क परामर्श देंगी।
इस अवसर पर डर्माटोलॉजी एवं ट्राइकोलॉजी विभाग की वरिष्ठ सलाहकार डॉ. तेजस्विनी एस. शर्मा ने कहा कि चर्मरोग, सफेद दाग एवं बाल झड़ने की समस्या, उम्रदराज लोगों के साथ युवाओं में भी ये समस्या काफी देखी जा रही है। त्वचा पर लाल-काले निशान या चेहरे पर पिम्पल-फुंसी की समस्या काफी देखने को मिलती है। यदि किसी को भी चर्मरोग, कुष्ठ रोग या केशरोग की समस्या है वे 23 सितम्बर से 28 सितम्बर तक दोपहर 2 से 5 बजे बक नि:शुल्क परामर्श के लिए सिम्स हॉस्पिटल में आये।
इस अवसर पर सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के चेयरमैन डॉ. गौरव भारद्वाज ने कहा कि सिम्स है तो मुमकिन है। मुझे बहुत खुशी है कि ब्रजवासियों की डॉ. तेजस्विनी एस. शर्मा सिम्स में अपनी सेवायें दे रही है। और इस नि:शुल्क डर्माटोलॉजी कैम्प से अनेक मरीज लाभान्वित हो रहे हैं। डर्माटोलॉजी नि:शुल्क ओपीडी का अधिक से अधिक ब्रजवासी लाभ उठायेंगे ऐसा मेरा विश्वास है।
Related Posts
Leave a Reply Cancel reply
Categories
Recent Posts
- India’s Best Cosmetic Gynecology : Dr (Prof.) Brijendra Kumar Tiwari
- CIMS Hospital ने किया मैराथन दौड़ द्वारा समाज को जागरुक
- सिम्स हॉस्पिटल में चर्मरोग एवं केशरोग विभाग की नि:शुल्क ओपीडी 28 सितम्बर तक
- कैंसर विभाग की नि:शुल्क ओपीडी | Free Cancer OPD
- सिम्स में 25 अगस्त तक अत्याधुनिक एम.आर.आई की जाँच पर 50 प्रतिशत की छूट